Chandauli News: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक को तीन वाहनों ने टक्कर मारी, 10 श्रद्धालु घायल, एक वाराणसी रेफर.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसीला गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर शुक्रवार की देर रात महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। यही नहीं, पीछे से आ रही इनोवा कार भी ट्रक से टकरा गई। इस दौरान पीछे चल रही अर्टिगा कार भी टकरा गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर सदर कोतवाली पुलिस और एनएचएआई की टीम भी पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।

कड़ी मेहनत के बाद बस में फंसे घायल यात्रियों को एनएचएआई और पुलिस टीम ने निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के दौरान एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु एक बस के जरिए महाकुंभ प्रयागराज और अयोध्या आए हुए थे। इस दौरान प्रयागराज और महाकुंभ से होकर श्रद्धालु वापस आंध्र प्रदेश लौट रहे थे। इस बीच, श्रद्धालुओं की बस नेशनल हाईवे 19 पर सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसीला गांव के समीप पहुंची थी कि पीछे से एक ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।

इस दौरान पीछे से आ रही एक इनोवा और अर्टिगा कार भी टकरा गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एनएचएआई को दी। सूचना मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली पुलिस और एनएचएआई की टीम पहुंची।

क्रेन की मदद से गाड़ियों को अलग किया गया और क्षतिग्रस्त बस के अंदर से फंसे घायल श्रद्धालुओं को बाहर निकालकर कई एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान घायल यात्रियों की चीख-पुकार मची रही। संयोग अच्छा रहा कि इस भीषण सड़क दुर्घटना में किसी की जान नहीं गयी।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि घायलावस्था में 10 लोगों को 108 और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। सभी का इलाज किया जा रहा है. लेकिन एक महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।