उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, परिजनों में कोहराम।

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के सलखन नौका टोला में बीती देर रात संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रेक पर मिलने से हड़कंप मच गया। शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। वही मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रेन की चपेट में आने से मौत की वजह बता रहे है। हालांकि मृतक संतोष कुमार मौर्या (40) पुत्र सनारसी मौर्या का अक्सर पत्नी से छोटी-छोटी बातों को लेकर होते आपसी कलह में आत्महत्या की भी आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यकत जांच में पुलिस जुट गईं है।