Sonbhadra News: चिरूई के जंगल में मृत अवस्था में मिले दो शव, पिछले दिनों आकाशीय बिजली तड़कने से मौत की आशंका.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरूई जंगल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां शनिवार को पशुओं को चराने गए चरवाहों को जंगल में पहाड़ी खाई में दो शव दिखाई दिए। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है। दोनों का आपस में पति-पत्नी का सम्बन्ध होने का अंदेशा ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी थी।

जिससे पहाड़ चढ़ते समय इनकी मौत हुई होगी। जहां दोनों का शव मिला है वह पहाड़ चढने का एक आसान रास्ता भी है अक्सर स्थानिय आदिवासी इसी रास्ते से पहाड़ चढते है। चिरूई जंगल में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। चिरूई चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया दोनों शव को पास में मौजूद लोगों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराई गयी लेकिन किसी से दोनों के बारे में कोई जानकरी नहीं मिली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा।

जंगल में शव मिलने की बाबत एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया रॉबर्ट्सगंज थाने पर 9:30 बजे के आसपास सूचना मिली कि चिरूई क्षेत्र के मकड़ी बाड़ी ग्राम सभा के बरिया टोला में एक महिला और पुरुष का शव बरामद हुआ है। महिला की उम्र 65 वर्ष के आसपास है। जबकि पुरुष की उम्र 60 वर्ष के लगभग है। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पंचायतनामा भर कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।