Sonbhadra News: आवारा कुत्ते के डर के साये में लोगों ने मनाया होली का त्योहार, डॉग बाइट का शिकार हुए 28-30 लोग.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
जिले में होली का त्योहार पर कुत्तों के काटने की घटनाओं से जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़ से हर कोई हैरान दिखा। शनिवार को एंटी-रेबीज का इंजेक्शन लेने के लिए 28 से 30 लोगों की जिला अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार को होली के दौरान रंग-गुलाल से सराबोर लोगों को देखकर आवारा कुत्ते भी बेचैन हो गए। नतीजन होली के हुड़दंग में शामिल युवाओं और बच्चों को कुत्तों ने अपना निशाना बनाया। जिला अस्पताल में शुक्रवार को केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू थीं।

जैसे ही शनिवार को अस्पताल का ओपीडी खुला कुत्तों के काटे हुए लोगों की भीड़ इक्क्ठा हो गई। मरीजों में सोनभद्र नगर के अलावा घोरावल, चतरा, पन्नूगंज, ओबरा और चोपन जैसे विभिन्न इलाकों से आए लोग शामिल थे। चिकित्सकों के अनुसार अभी भी कुत्तों के काटे हुए लोगों का अस्पताल आने का सिलसिला जारी रहने वाला हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहार के दौरान अचानक बदले माहौल और शोर-शराबे से जानवर असहज हो जाते हैं। जानवर खासतौर से मानव सभ्यता में घुल मिलकर रहने वाले कुत्ते आक्रामक व्यवहार करने लगते हैं।

अस्पताल प्रशासन ने सभी पीड़ितों को तत्काल एंटी-रेबीज का इंजेक्शन लगाया और आवश्यक उपचार प्रदान किया। जिला अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन मरीजों को लगा रहे चीफ फार्मासिस्ट भूपेंद्र पांडे ने बताया होली के दिन 28 से 30 लोगो को कुत्ते का काटने का मामला अप्रत्याशित है। ऐसा क्यों हुआ यह समझ से परे है लेकिन ये सभी नए मरीज है और सभी को कुत्ते ने ही काटा है, इन नए लोगों के अलावा कुछ पुराने मरीज जिला अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने पहुंचे है,इसलिए जैसे ही शनिवार को अस्पताल खुला डॉग बाइट के शिकार लोगो की भीड़ टीका लगवाने के लिए एकत्रित हो गयी।