उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊवाराणसी

Chandauli News: बाबा साहेब की जयंती पर कैबिनेट मंत्री ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन, कहा दलितों के खिलाफ देश में कटुता पैदा कर रही है सपा.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।  

चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के घरचित गांव में बाबा साहब डॉ भीम राव आम्बेडकर की 135वीं जयंती पर एक जनसभा का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजकों की ओर से अतिथियों को बाबा साहब की मूर्ति और अंगवस्त्र माला-फूल से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मंत्री ने कांग्रेस और सपा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि देश को आजाद हुए 76 साल हो गए। गांधी परिवार को भारत रत्न दिया गया। लेकिन बाबा साहब को जब भाजपा की सरकार बनी तो बाबा साहब को भारत रत्न मिला। बाबा साहब के विचार और आदर्श पूरे देश ही नहीं, विश्व में माना जाता है। मेरा मानना है कि बाबा साहब को विश्व रत्न से नवाजा जाना चाहिए। सपा के मुखिया एक दलित सांसद के कंधे पर बंदूक रखकर दलितों के खिलाफ कटुता पैदा कर रहे हैं।

किसी महापुरुष के खिलाफ बोलकर समाज में नफरत पैदा करने का काम किया। कांग्रेस ने बाबा साहब को हराने का काम किया। उनके खिलाफ चुनाव लड़वाया। आज संविधान और बाबा साहब का नाम रट रहे हैं। ये दोहरे चरित्र के लोग कभी भी समाज में समरसता नहीं लाएंगे। इसके पूर्व बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण करते हुए उनके मार्गदर्शन में चलने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!