Chandauli News: समरसेबल में उतरे करंट की चपेट में आकर पैथोलॉजी सेंटर संचालक की गई जान.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में बुधवार की सुबह सबमर्सिबल से नहाते वक्त करंट की चपेट में आने से डॉक्टर उमेश कुमार, 46 वर्ष, की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। डॉक्टर उमेश मूल रूप से बिहार प्रांत के कैमूर जिला के भगवानपुर के रहने वाले थे। वह पिछले कई वर्षों से सैदूपुर कस्बा में पैथोलॉजी सेंटर चला रहे थे और कस्बे में ही मकान बनाकर लंबे समय से रह रहे थे। सुबह के वक्त सबमर्सिबल चला कर नहा रहे थे, जिससे वह करंट के संपर्क में आ गए। काफी देर तक बाथरूम से बाहर न आने पर घर के लोगों ने आवाज़ लगाई, लेकिन कुछ भी पता न चलने पर देखा तो नल से चिपके हुए थे।

घर के लोगों ने तुरंत बिजली काटकर उन्हें नल से अलग किया और आसपास के लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद शव को पैतृक गांव भगवानपुर ले जाया गया। सैदूपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है।