Sonbhadra News: प्राथमिक विद्यालय करसोता में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की हुई बैठक.

Story By: कन्हैया लाल केसरी, घोरावल।
सोनभद्र।
शासन के निर्देश पर विकास खण्ड घोरावल के बेसिक शिक्षा विभाग में माह के तीसरे मंगलवार को संकुल शिक्षक की बैठक आयोजित की गई। वही न्याय पंचायत लहास के सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक प्राथमिक विद्यालय करसोता में आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में नवागत एआरपी ओमप्रकाश का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम देकर एआरपी बनने की बधाई देने के साथ विकास खण्ड में आने पर स्वागत किया गया। इसके पश्चात बैठक विभागीय बिंदुओं पर शिक्षकों से वार्ता की गई।

बैठक में शिक्षकों संग स्कूलों में नामांकन बढ़ाने, वृक्षारोपण समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही सभी विद्यालयों को स्कूल चलो अभियान रैली निकाल अभिभावकों को स्कूलों में बच्चों को भेजने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान शिक्षकों ने भी डीबीटी, नामांकन एवं अन्य ऑनलाइन कार्यों में आ रही समस्याओं से एआरपी एवं शिक्षक संकुलों को अवगत कराया जिसका समाधान उक्त द्वारा किया गया। बैठक में अवधेश, दिवाकर तिवारी, हिमांशु मिश्र, प्रद्युम्न, प्रभाशंकर मिश्र, श्याम नारायण, कमला, आबिद अली, रमेश मिश्रा, अनीता, समेत कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।