उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीति

Chandauli News: राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा पेड़ पौधों से पर्यावरण का संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान.

Story By: अरविन्द कुमार, सैयदराजा.

चंदौली। वन विभाग के चंदौली रेंज अंतर्गत बरठी कमरौर स्थित बाबा किना राम मेडिकल कॉलेज के परिसर में मंगलवार की दोपहर एक पेड़ मां के नाम पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने पौधारोपण कर शुभारंभ किया। जिसके तहत करीब चार दर्जन विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।

उन्होंने इस दौरान कहा कि आज के समय में जो पेड़ विभिन्न सरकारी विकास कार्यों के लिए पेड़ कटने से उत्पन्न स्थितियों पर काबू करने के लिए सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर लगाने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है। जबकि आज के परिवेश में पेड़ पौधों का रोपण कर उसे लोग संरक्षित करने का संकल्प लें। क्योंकि पेड़ों से पर्यावरण का संतुलन रखने एवं मानव के जीवन में ऑक्सीजन मिलने में वरदान सिद्ध होगा। इस पेड़ों से विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज के लिए औषधियों का भंडार भी है।

इसका मुख्य उद्देश्य है कि हर घर में लोग एक पौधारोपण कर उसे संरक्षित करें। जिससे अगली पीढ़ी को भी शुद्ध वातावरण में रहने का मौका मिले और लोग निरोग रहें। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित सिंह, उप प्रधानाचार्या नैंसी पारूल, वित्त नियंत्रक हरिश्चंद्र, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी राम प्रकाश मौर्य, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी छबिनाथ त्रिपाठी, रवि कुमार सिंह, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, पुनीत कुमार, देव कृष्ण तिवारी, प्रभात कुमार सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!