Chandauli News: कन्याकुमारी तिरूवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से गया के लिए चलेगी एक स्पेशल ट्रेन.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए कन्याकुमारी और तिरूवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से गया के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेगी। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को आसानी होगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 06005 कन्याकुमारी-गया कुंभ मेला स्पेशल 06 और 20 जनवरी को कन्याकुमारी से 20:30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बृहस्पतिवार को 01:30 बजे गया पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या गया-कन्याकुमारी कुंभ मेला स्पेशल 09 और 23 जनवरी को गया से 23:55 बजे खुलकर रविवार को 03:50 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया कुंभ मेला स्पेशल 07 और 21 जनवरी व 04 फरवरी को तिरूवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14:00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार को 01:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06022 कुंभ मेला स्पेशल 10 और 24 जनवरी व 07 फरवरी को गया से 23:55 बजे खुलकर सोमवार को 10:15 बजे तिरूवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) पहुंचेगी।