Chandauli Video: अचानक बस के सामने आ गयी भैस, अनियत्रित होकर सड़क से जंगल में जा घुसी बस, चालक के सूझबूझ से बची जान.
Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ तहसील क्षगतृ में रविवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया। जब सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज से नौगढ़ आ रही एक तेज रफ्तार बस अचानक सड़क पर दौड़ते एक आवारा भैंस को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर जंगल में घुस गई। हालांकि इस घटना में सभी बीएस में सवार यात्री सुरक्षित है। लेकिन बस की टक्कर से भैंस की जान चली गई। सड़क पर आवारा जानवरों के कारण बढ़ते खतरे को उजागर करती है। जिस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार निजी बस रॉबर्ट्सगंज से सवारी लेकर नौगढ़ की ओर जा रही थी। बस जब नौगढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के पास पहुंची। अचानक सड़क पर बस के सामने एक भैंस दौड़ती हुई आ गई। बस चालक रामू ने भैस को बचाने की कोशिश की। लेकिन इस प्रयास में बस अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसी।
गनीमत रही कि बस न तो किसी पेड़ से टकराई और न ही गड्ढे में पलटी। बस के अनियंत्रित होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों का गुस्सा बस के चालक पर निकला। लेकिन असली समस्या सड़क आये आवारा जानवर के कारण उत्पन्न हुई थी।
भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर लोगों को सड़कों पर जानवरों की बढ़ती संख्या की ओर ध्यान देने पर मजबूर कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बस को जंगल से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।