Sonbhadra News: खसरा बीमारी से बचाव को 41498 बच्चों को लगेगा टीका.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
जिले में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मीजिल्स ख्वेला अभियान 25 नवंबर से 6 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों को खसरा की बीमारी से बचाव के लिए प्रतिरक्षण किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी अश्वनी कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्र में खसरे के टीके से वंचित बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा बहुओं द्वारा इंजेक्शन लगाया जा रहा है। अभियान को सफल वनाने के लिए यूनीसेफ, डब्ल्यू एचओ व स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। शत-प्रतिशत बच्चों का प्रतिरक्षीकरण किए जाने के लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। जनपद में 67026 घरों का सर्वे कर 01 से 02 वर्ष के 10213 व 02 से 05 वर्ष तक के 31285 वच्चों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने जनपदवासियों से बच्चों को मीजिल्स ख्वेला का टीका लगवाने के लिए अपील किया है।