उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: अपर पुलिस महानिदेशक यूपी डायल 112 नीरा रावत ने उत्कृष्ट कार्य के लिए रमेश कुमार को किया सम्मानित, नगर में हर्ष.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 नीरा रावत द्वारा सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र निवासी रमेश कुमार को एक पहल अभियान के अंतर्गत आपात सहायता हेतु प्रदर्शित त्वरित प्रतिक्रिया एवं मानवीय सवेंदनशील का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने पर प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मान किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 नीरा रावत द्वारा भेजा गया सम्मान और संदेश रमेश कुमार को डायल 112 सोनभद्र में तैनात सब स्पेक्टर रिजवान अहमद द्वारा दिया गया।

रमेश कुमार के द्वारा प्रदर्शित निस्वार्थ भाव, नैतिक दायित्व, समाजिक जिम्मेदारी और विश्वास की यूपी 112 प्रशंसा करती है। बता दे कि 11 अक्टूबर को एक बच्ची चोपन मार्केट में भटक गई थी। गुमसुम होकर कभी इधर कभी उधर अपने परिजनों को खोज रही थी। किसी ने बच्ची से अकेली घूमने की वजह नहीं पूछा और अपने में मस्त रहे।

युवा समाजसेवी के नाम से जाने जानेवाले रमेश कुमार उर्फ रिंकू पुत्र रामू का ने बच्ची को बुलाकर अपने पास बैठाया और इधर उधर भटकने का कारण पूछा तो बच्ची जोर जोर से रोने लगी फिर कुछ देर बाद अपने पिता का नाम और स्थान बताया। कहा कि वो दशहरे के मेले में चोपन में परिजनों के साथ आई थी और भटक गई थी। इस बात की जानकारी होने पर बिना देर किए पहले डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद पहुंची डायल 112 ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित घर पहुंचाया सुरक्षित पहुंचने की सूचना पर खोजबीन में जुटे परिजनों ने राहत की सांस ली और रमेश कुमार को धन्यवाद अर्पित किया व डायल 112 को साधुवाद दिया।

वही रमेश कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर को 3 साल की बच्ची लगभग रात के 1:30 बजे मेले से कहीं भूल गई थी और हमारी दुकान के पास आई। मैने उसे बुलाया और बैठाया फिर डायल 112 नंबर पर कॉल करके सूचित किया। डायल 112 आई सकुशल बच्ची को घर पहुंचा। जिस वजह से आज मुझे सम्मानित किया गया और यह मेरे लिए गौरवान्वित होने का पाल है। सभी लोगों से मेरी अपील है कि समाज सेवा जरूर करें किसी परिवार की खुशी ज़रूर बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!