Chandauli News: त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस का स्लीपर कोच खराब होने से डीडीयू जक्शन पर ढाई घंटे खड़ी रही ट्रेन.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अगरतला से फिरोजपुर कैंट जा रही अप त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में शनिवार की सुबह खराबी आ गई। जिससे ट्रेन डीडीयू रेलवे स्टेशन पर ढाई घंटे खड़ी रही। बाद में खराब कोच को अलग कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। अप 14619 अगरतला फिरोजपुर कैंट त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 5.52 बजे डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर पहुंची। ट्रेन निर्धारित समय 1.50 बजे के बजाए चार घंटे की देरी से पहुंची थी। ट्रेन के एस 2 स्लीपर कोच के यात्रियों ने कोच के झटके लेने की शिकायत की।
इंजीनियरिंग विभाग की जांच के दौरान पता चला कि कोच के नीचे स्प्रिंग और डंपर क्षतिग्रस्त हैं। यदि इसी हाल में ट्रेन आगे चलने पर ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो सकती है। इस सूचना के बाद स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद कोच को खाली कराया गया और इसे ट्रेन से अलग किया गया। इसके बाद दूसरे स्लीपर कोच को जोड़ा गया और सुबह 8.20 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। रेलवे की सतर्कता के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।