Sonbhadra News: तेज़ रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, तीन रेफर.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगवां गांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने ही एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया। जिसके बाद घायलों को सीएचसी चोपन भेजा गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज़ के बाद गंभीर स्थित को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया।
घायलों में एक की हालात ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। लोगों की माने तो चालक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था। तेज़ रफ़्तार की वजह से बाइक सवार को टक्कर मार दिया। ग्रामीणों की माने तो तेज़ रफ़्तार डग्गा मार वाहन पर काबू पाना बड़ा मुश्किल है। जिस वजह से आये दिन क्षेत्र में हादसा होते रहते है।