Chandauli Video: 25 कुंतल मिलावटी खोवा को खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया नष्ट, रेलवे तालाब में खोवा नष्ट करने के दौरान रहा अफरातफरी का माहौल.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। पीडीडीयू नगर सहित जनपद में मिलावटी खोवे का खेल काफी पुराना है। पाउडर से बना खोवा खुलेआम बेचा जा रहा है। गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे पीडीडीयू नगर स्थित पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। जहां तीन गाड़ियों से 25 कुंतल खोवा बरामद किया। इस दौरान खोवा लेकर आए सभी लोग मौके से फरार हो गए। काफी इंतजार के बाद कोई खोवा व्यापारी पास नहीं आया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खोवा को रेलवे स्टेशन के समीप बने तालाब में डालकर नष्ट कर दिया।
आपको बता दें नगर स्थित खोवा मंडी में रोज लगभग सौ कुंतल खोवे की खपत होती है। बाजार में अत्यधिक खोवे की खपत होने के कारण मिलावटखोर पाउडर से खोवा बनाकर बाजार में खपाने में लगे रहते हैं। मंडी में धड़ल्ले से मिलावटी खोवे की बिक्री की जानकारी विभाग को मिल रहा थी।
गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कुलदीप सिंह के नेतृत्व में नगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पहुंची। तभी एक ऑटो और दो मालवाहक में खोवा बरामद किया गया। इस दौरान खोवा लेकर आए लोग वहां से फरार हो गए। टीम ने काफी देर तक खोवा लेकर आने वालों का इंतजार किया। बावजूद कोई भी इसे लेने नहीं आया। टीम ने बरामद 25 कुंतल खोवे को रेलवे स्टेशन के पास तालाब में नष्ट करना शुरू किया।
तभी आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने मौके पर पहुंचकर जहरीले खोवा को तालाब में फेंकने से रोक दिया। चेताया कि ऐसा करने से पूर्व रेल प्रशासन को अवगत कराना चाहिए। कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। तभी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कुलदीप सिंह ने अपना परिचय देते हुए बताया कि इसके खाने से मछलियां नहीं मरेंगी।
बताया कि पाउडर से बने लगभग 25 कुंतल खोवा को पानी डालकर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मिलावटी या नकली खोवा के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, खाद्य सहायक गणपति पाठक मौजूद रहे।