Sonbhadra News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, डकैती करने वाले 05 अंतर जनपदीय अपराधी गिरफ्तार.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी ज़ब डकैती की फिराक में लगे पांच अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तेंदू पुल के पास से भोर में 3:30 पांचो अपराधियों को पकड़ा। साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से 2 देशी तमंचे 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस और 1 स्कार्पियो वाहन बरामद की गई।
पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि वे पहले भी ट्रक चालकों को लूटने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना रॉबर्ट्सगंज में मुकदमा दर्ज कर धारा 310(6) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. जियुत निषाद पुत्र स्व० गौरी शंकर निवासी मुस्तफाबाद रेता पर थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष 2. हर्ष यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र बल्लू यादव निवासी जाल्हुपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष 3 .सुनील यादव पुत्र भरत यादव निवासी ग्राम छितौना जनपद चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष 4. आयूष यादव उर्फ रवि यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी गौराकला थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष 5. सारब यादव पुत्र स्व० तेज बहादुर यादव निवासी पन्ना पुर कुणाव सोनबरसा थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया है।