Sonbhadra News: तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार हुई दुर्घटना की शिकार, 3 घायल ट्रामा सेंटर रेफर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मारकुंडी में रविवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की सड़क किनारे खड़ी वाहन से जोरदार टक्कर हो गईं।दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए तो वही कार मे सवार रमेश तिवारी उनकी पत्नी समेत एक पुत्र एक पुत्री लगभग पांच वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद घायल लक्ष्य तिवारी की हालत नाजुक बनी हुई है।

आननफ़ानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज़ कर 3 घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर छत्तीसगढ़ से कार सवार कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे और चर्चाओं की माने तो कार चालक को नींद आने की वजह से हादसा हुआ।

हादसे को लेकर सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने बताया कि रविवार की सुबह चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी में एक पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक खड़ा हुआ था। जिसमे एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। कार में सवार राधेश्याम तिवारी समेत परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए। कार सवार मूल रूप से हमीरपुर जनपद के रहने वाले थे और सिंगरौली से प्रयागराज कुम्भ स्नान करने के लिए जा रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया घटनास्थल से कार को हटवा दिया गया है, मौके पर कोई समस्या नहीं है।