Chandauli News: दिल्ली की घटना के बाद डीडीयू जंक्शन पर बड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, संभालने में आरपीएफ, जीआरपी, जिला पुलिस के छूटे पसीने.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान के बाद प्रयागराज में स्नानार्थियों के आने वालों की संख्या कम होने का अनुमान गलत साबित हुआ। रविवार की सुबह से एक बार फिर प्रयागराज की ओर जाने और आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में एकाएक इजाफा होने से रेल प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए।

देर रात से ही डीडीयू जंक्शन पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे। चाहे प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु हों या प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालु। भारी भीड़ के कारण डीडीयू जंक्शन श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गया। दिल्ली में हुई घटना के बाद डीडीयू जंक्शन पर अचानक हुई श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेल महकमें में हड़कंप मच गया।

श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में रेल प्रशासन के साथ-साथ जिला पुलिस के भी पसीने छूट गए। स्थिति को संभालने के लिए डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज देर रात से ही डीडीयू जंक्शन पर डटे हुए हैं।

वहीं पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लाग्हे पुलिस फोर्स के साथ डीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को उसके गंतव्य तक पहुंचाने में रेल प्रशासन की मदद कर रहे हैं। स्टेशन के बाहर आने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। जिनके पास टिकट है, वही लोग स्टेशन में प्रवेश कर पा रहे हैं।

भीड़ को संभालने के लिए रेलवे और आरपीएफ, जीआरपी द्वारा प्लेटफार्म पर लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है। जिनकी ट्रेन है, जिन्हें ट्रेन पकड़कर जाना है, उन्हें प्लेटफार्म पर आने दिया जा रहा है।

बाकी लोगों को स्टेशन के प्लेटफार्म से बाहर कर दिया जा रहा है। ताकि प्रवेश द्वार के पास श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए आश्रय में लोग बैठकर अपने ट्रेनों का इंतजार कर सकें और अत्यधिक भीड़ होने के कारण कोई अप्रिय घटना स्टेशन परिसर में न होने पाए।