Chandauli Video: ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला को आया हार्ट अटैक, स्टेशन अधीक्षक ने सीपीआर देकर बचाई महिला यात्री की जान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात 11 बजे प्लेटफार्म संख्या तीन पर हार्ट अटैक की शिकार हुई महिला की स्टेशन अधीक्षक ने स्वयं सीपीआर देकर जान बचाई। महिला की सांस चलने पर मेडिकल की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद महिला आगे के लिए रवाना हुई।
डीडीयू रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म संख्या तीन से स्पेशल ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन पर सवार होते समय 45 वर्षीय महिला अचेत होकर नीचे गिर पड़ी। नीचे गिरकर वह अचेत हो गई। महिला के साथ चल रही महिला वहीं रोने लगी। यह देखकर लोगों की भीड़ जुट गई।

इस बीच मंडल वित्त अधिकारी ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। कंट्रोल की सूचना पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक टू सीबी राय मौके पर पहुंचे। मेडिकल टीम के पहुंचने के पहले ही उन्होंने महिला के गर्दन को देखा तो सांस रुक गई थी।

यह देखकर उन्होंने सीपीआर देना शुरू कर दिया। लगभग पांच मिनट तक लगातार सीने को दबाने पर महिला की सांस फिर से चलने लगी। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

मौके पर पहुंची लोको मंडलीय रेल चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। महिला के स्वस्थ महसूस करने पर उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। एक सप्ताह पहले भी स्टेशन अधीक्षक ने एक युवक और एक बुजुर्ग को सीपीआर देकर जान बचाई थी।