Sonbhadra News: सैकड़ों की संख्या में महिलाएं का देशी शराब की दुकान पर प्रदर्शन, प्रधानमंत्री आवास में चल रहे शराब दुकान के सामने किया हंगामा.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
महिलाएं वैसे तो घर की चौखट को नहीं लांघटी लेकिन जब बात पति और बच्चों पर आ जाए तो महिलाएं कुछ भी करने से पहले नहीं सोचती। ऐसा ही एक मामला करमा थाना क्षेत्र के खैरपुर में देखने को मिला जहां सैकड़ों महिलाओ ने बिना अंजाम की शराब की दुकान पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं धमक पड़ी और समस्याओं को लेकर हंगामा करने लगी। महिलाओं को इतनी संख्या में शराब की दुकान के पास हंगामा करते देख लोग भौचके रह गए।

दरअसल बस्ती और स्कूल के बीच शराब की दुकान खुलने से घर के पुरुषों के साथ बच्चों को आसानी से शराब उपलब्ध हो जा रही है। पुरुष शराब के नशे में चूर होकर घर में महिलाओं से झगड़ा करते है। रोजाना झगड़ों से अजीज आकर महिलाओ ने हिम्मत भरा कदम उठाया। महिलाओं ने मांग कि है कि उक्त शराब दुकान को बंद कर कही और खोला जाए, लेकिन इस क्षेत्र में हम दुकान नहीं चलने देंगे। प्रदर्शन करने वाली महिलाओ में से एक कृष्ण कुमारी ने कहा कि सरकार हमलोगों का फॉर्म भरवाकर पैसे लेने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास नहीं दे रही और प्रधानमंत्री आवास में शराब का ठेका दे दी रही है। हमारे दो बच्चे है और हम लोगों को रहने के लिए पक्का आवास नहीं है कच्चे माकान में रहकर गुजर बसर कर रहे है।

महिलाओं ने बताया कि दुकान का कोई नियम व समय नहीं है। आप कभी भी जाकर शराब खरीद सकते हैं। महिलाओं ने बताया कि घर के लोग आधी रात दुकान पर जाकर शराब खरीद ले रहे हैं और पीने के बाद घर पर आकर मारपीट कर रहे हैं। मारपीट कि वजह से उनके लड़के का हाथ टूट गया जिसका इलाज़ बनारस में कराया गया। दुकानदार अपनी मर्ज़ी से रात भर दुकान खोलकर दारू बेचने का कार्य करता है। कई बार डायल 112 पर सूचना दी गईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।