Chandauli News: सीएम योगी की बात सच हुई साबित, मासूम के साथ दुष्कर्म कर भागे शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में मिली पुलिस की गोली.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया गया है। आरोपी ने होली के दिन मासूम से दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को दोपहर में नेशनल हाईवे 19 को आधे घंटे तक जाम किया और जमकर हंगामा किया था।

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 09 वर्षीय मासूम के साथ पड़ोस के युवक द्वारा होली के दिन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। शनिवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता के परिजनों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में नेशनल हाईवे 19 पर पहुंचे और हाईवे को जाम कर दिया।

नेशनल हाईवे 19 जाम होने की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स और सीओ सदर मौके पर पहुंचे और परिजनों को काफी समझाया। इस दौरान लगभग 40 मिनट बाद किसी तरह कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीण शांत हुए। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार टीमें लगाई गईं।

पुलिस टीम लगातार आरोपी सुभाष सोनकर की तलाश कर रही थी। इस दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव के समीप मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम ने बदमाश की घेरेबंदी की। इस दौरान पुलिस को देख बदमाश सुभाष सोनकर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली सुभाष सोनकर के पैर में लगी। आरोपी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी। नवही गांव के पास पुलिस से मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। बदमाश सुभाष सोनकर सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर चंदौली जनपद सहित आसपास के जनपदों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।