उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकराज्यराष्ट्रीयवाराणसीशिक्षा

Chandauli News: किसान का बेटा बना अधिकारी, ग्रामीणों में खुशी की लहर.

Story By: फरीद अहमद।

चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बसिला गांव निवासी कृष्णचंद्र यादव का एसएससी सीजीएल में सहायक अनुभाग अधिकारी केंद्रीय सचिवालय में चयनित होने पर परिवार फूले नहीं समा रहा है। इसको लेकर गांव सहित नाते-रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों द्वारा अलग-अलग तरीके से बधाई देने का सिलसिला चल रहा है। विकास खंड सकलडीहा के बसिला गांव निवासी किसान बहादुर प्रसाद का छोटा पुत्र कृष्णचंद्र यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी से पास करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई मां मलिकपुर भवानी देवी इंटर कॉलेज सोगाई से की और फिर सीधे मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर से बीटेक की शिक्षा ग्रहण की।

इसके बाद केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर नौकरी के लिए फॉर्म भरा। इसमें 20 जनवरी को मेन्स की परीक्षा पूरे देश में आयोजित की गई। इसमें शामिल होने के बाद 13 मार्च को पूरे भारत में 18174 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसमें क्षेत्र के बसिला गांव निवासी कृष्णचंद्र यादव ने ऑल इंडिया में 1834वां रैंक प्राप्त कर एसएससी सीजीएल के तहत केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर लेटर मिलने के बाद परिवार फूले नहीं समा रहा है। गांव के प्रधान राम आशीष मौर्य ने बताया कि हमारे गांव के होनहार कृष्णचंद्र यादव ने गांव ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!