Chandauli News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार माँ की मौत, बेटे की हालत गंभीर.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के विजय नारायणपुर गांव में तालाब के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक स्कॉर्पियो मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, शहाबगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी 70 वर्षीय महाराजी देवी अपने बेटे 29 वर्षीय तिलकु पासवान के साथ बाइक से मझुई भुड़कुड़ा गांव स्थित रिश्तेदारी जा रहे थे।

इस बीच धरौली की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार माँ-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने माँ-बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी ट्रामा सेंटर जाते समय रास्ते में महाराजी देवी की एम्बुलेंस में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सैयदराजा थाना अंतर्गत धरौली चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।