Sonbhadra News: हर घर नल योजना गांव में लागू कराने की मांग को लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
खैरटिया में पेयजल संकट से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने यूपी के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है। राज्य मंत्री ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम सोनभद्र को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देश किया हैं। बता दे कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना जो अब तक गांव में नहीं पहुंच पाई है उसको गांव में लागू करने की मांग ग्रामीणों के दल ने की है। यह योजना खैरटिया के निवासियों की पानी की समस्या का एकमात्र समाधान माना जा रहा है। जिससे गांव की जनता को शुद्ध जल के लिए तरसना नहीं होगा। क्योकि 20 हज़ार की आबादी वाला खैरटिया गांव एक तराई और पहाड़ी क्षेत्र है, जहां बोरिंग संभव नहीं है। ओबरा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल के नेतृत्व में ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे, अमरजीत कुमार, बहादुर खरवार, धर्मजीत जयसवाल, दुर्गा सिंह गोंड और राजेश जायसवाल समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।