Chandauli News: 6 माह पहले गिट्टी डालकर सड़क बनाना भूल गया जिला पंचायत, अधूरे मार्ग पर आए दिन गिरकर ग्रामीण हो रहे चोटिल.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के रानेपुर गांव में जिला पंचायत की ओर से रानेपुर गेट से मथेला माइनर तक 900 मीटर लंबा सड़क का निर्माण कराना था। विभाग द्वारा कार्य की शुरुआत भी आज से 6 माह पूर्व शुरू की गई। लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि विभाग इस पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, जिस पर आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। रानेपुर गेट से मथेला माइनर तक 900 मीटर लंबा सड़क का निर्माण होना है। यह करीब 24 लाख की लागत से होना है। ठेकेदार ने इस पर 6 माह पूर्व कार्य भी लगाया। लेकिन काम के नाम पर बड़ी-बड़ी गिट्टियां डालकर छोड़ दिया। ग्रामीण अमित सिंह, आकाश चौबे, प्रमोद चौबे, चंद्रभूषण सिंह का आरोप है कि ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर दोयम दर्जे का मेटेरियल प्रयोग कर रहा है। यहां तक कि गिट्टियों को दबाया भी नहीं गया। और ठेकेदार काम छोड़कर फरार है, जिससे आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को हो रही है। इसकी शिकायत जिला पंचायत अधिकारियों से करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।