Sonbhadra News: पावर प्लांट ड्यूटी गया संविदाकर्मी रहस्यमयी तरिके से लापता, परिजनों ने थाने में तहरीर देकर खोजबीन की मांग की.

Story By: उमेश कुमार सिंह, शक्तिनगर।
सोनभद्र।
शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट में गत 13 मई की दोपहर ड्यूटी के लिए निकले थोमस राजा उम्र करीब 51 वर्ष पुत्र विलियम राजा निवासी मटवई पोस्ट शाहपुर थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रहस्यमयी तरिके से लापता हो गया। सुनीता राजा पत्नी थोमस राजा निवासी मटवई पोस्ट शाहपुर थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के अस्थाई निवासी हैं। के द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया कि गत13 मई को एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट ड्यूटी के लिए निकले इसके बाद से घर वापस नहीं आये।काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक से उन्हें सकुशल बरामद करने की मांग की है। पत्नी सुनीता ने बताया बीते 13 मई को घर से एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट ड्यूटी के लिए दोपहर 2 बजे निकले इसके बाद से घर वापस नहीं आये। जबकि साथी का कहना है कि। हम सभी शाम 5 बजकर 30 मिनट के करीब प्लांट परिसर से ड्यूटी कर घर वापस आ गये वहीं थोमस राजा की साइकिल जहां वह खड़ा करता है वहीं पर देखी गई।