Chandauli News: एक फीट बढ़ने के बाद गंगा का जलस्तर थमा, कटान के दायरे तक पहुँचा पानी.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात में एक फीट बढ़ने के बाद पानी थम गया है। तटवर्ती गांव में कटान के दायरे में पानी पहुँचने से ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ गई है। लगातार पिछले बुधवार से गंगा के जलस्तर में प्रतिदिन बढ़ोतरी होने के बाद मंगलवार की रात में जलस्तर एक फीट बढ़ने के बाद पानी थम गया।

किंतु बलुआ घाट की सभी सीढ़ियाँ डूब चुकी हैं। पुराना महिला चेंजिंग रूम दो दिन पहले ही डूब चुका था। नया चेंजिंग रूम जो नई सीढ़ी पर ऊपर बना है, वो भी डूबने के कगार पर है। पानी का वेग अभी भी है।

गंगा तटवर्ती गांव भुपौली, डेरवा, महड़ौरा, कांवर, पकड़ी, महुअरिया, विसुपुर, महुआरी खास, सराय, बलुआ, डेरवाकला, महुअर कला, हरधन जुड़ा, गंगापुर, पुराबिजयी, पुरागणेन, चकरा, हरधनजुड़ा, सोनबरसा, टांडाकला, महमदपुर, सरौली, तीरगावा, हसनपुर, बड़गांवा, नादी निधौरा, सहेपुर आदि गांवों में पानी उपजाऊ जमीन कटान के दायरे में आ चुका है। किसानों और ग्रामीणों की हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन पहले ही बाढ़ के दौरान गंगा में समाहित हो चुकी है।