Chandauli News: मिलिए चोरों के एक ऐसे गिरोह से जिनके कारनामे जानकर हो जायेंगे हैरान.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिसके कारनामे जानकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। रंगे हाथों चोरी के सामान के साथ गिरोह के सभी चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इनके निशाने पर सरकारी विभाग रहते थे।

सरकारी विद्यालय या आरोग्य केंद्र, जहाँ रात में सन्नाटा हो जाए और ये गैंग चोरी की घटना को इत्मीनान से अंजाम दे सकें। पुलिस ने चोरों के पास से बैटरी, इन्वर्टर, कंप्यूटर, प्रिंटर, फ्रिज, अलमारी, साउंड सिस्टम, पंखा और एक मैजिक वाहन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह को सूचना मिली कि पंचायत भवन, स्कूलों आदि में चोरी करने वाला गिरोह एक मैजिक में सामान लादकर कुरहाना वाराणसी रिंग रोड के पास है। चोर बिहार जाने की फिराक में हैं। सूचना पर कोतवाल गगनराज सिंह ने जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ल, रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी मनोज तिवारी संग टीम गठित की।

पुलिस ने मौके से चार युवकों को एक मैजिक के साथ धर दबोचा। पुलिस ने बिना नंबर के मैजिक वाहन से 18 बैटरी, 08 इन्वर्टर, 04 कंप्यूटर, 01 प्रिंटर, 04 मॉनिटर, 01 लैपटॉप, 03 कूलर, 03 फ्रिज, 01 कुर्सी, 01 लोहे की आलमारी, 01 साउंड सिस्टम, 01 स्टैंड पंखा, 01 लोहे की रॉड आदि बरामद किया है। सीओ ने बताया कि ये गैंग सरकारी विद्यालय, आरोग्य केंद्र, पंचायत भवन बनाता था, जहाँ से इत्मीनान से चोरी की जा सके और चोरी के दौरान महंगे सामान भी बड़ी मात्रा में मिले।

सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कौशिक बिंद, निवासी सिरसी थाना अलीनगर, चंदौली है। इसके विरुद्ध चंदौली और मिर्जापुर जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं। रंजीत बिंद, निवासी हसनपुर कमहरिया थाना बबुरी, चंदौली, इसके विरुद्ध जिले में तीन मुकदमे दर्ज हैं। संजय कुमार बिंद, निवासी ग्राम बिलहरीडीह महेवा था।