Sonbhadra News: चलती ट्रेन के सामने अचानक गिरा मलबा, इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद इंजन सहित दो डिब्बे पटरी से उतरे.
Story By: प्रमोद कुमार, चुर्क।
सोनभद्र।
चुनार-चोपन रेलवे रुट की मैन लाइन पर दुर्घटना का शिकार होकर मालगाड़ी डिरेल हो गई। डिरेल होने की घटना से एक तरफ जहां रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया तो वही दूसरी तरफ मालगाड़ी से लेकर सवारी गाड़ियों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया। मालगाड़ी डिरेल होने की घटना उस समय घटित हुई जब भारी बरसात की वजह से पहाड़ी के चट्टान का मलबा रेलवे ट्रेक पर आ गिरा।
जिससे मालगाड़ी के इंजन सहित दो डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसा तकरीबन 3 बजे भोर में घटित हुई। 3:10 मिनट पर उत्तर मध्य रेलवे और धनबाद मंडल को जानकारी देकर मालगाड़ी डिरेल की घटना से अवगत कराया गया। तब जाकर आननफानन में मालगाड़ी सहित अन्य ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया।
इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। जसनकारी होने पर दोनों मंडल के ART दुर्घटना राहत यान को मौके पर रवाना किया गया। हालांकि उत्तर मध्य रेलवे का ART खेराई तक ही आ सका। जिसके बाद बाई रोड उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम सहीत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस दौरान धनबाद मंडल के चोपन की ART टीम मौके पर पहुंच गई और ART इंचार्ज ऐ.के भारती व जेई जोगेंद्र की टीम के सामने संकरे जगहों पर ट्रेक को दुरुस्त करने की भारी चुनौती थी पर चुनौतियों को पार पाना चोपन रेलवे टीम को बखूबी आता है। ART टीम के प्रयास से इंजन को 6:50 पर ट्रेक पर ले आया गया दुर्भाग्य से जब इंजन का चक्का घुमा दो बोगी फिर पटरी से उतर गई हालांकि काफ़ी मशक्कत के बाद दोबारा बोगी 9:50 पर पटरी पर ले आया गया।
कुल मिलाकर देखा जाए तो डिरेल की समस्या 10 बजे तक खत्म हो गई और मौके पर मौजूद डीआरएम ने निरीक्षण किया और सही पाने पर हरि झंडी दिखाकर मालगाड़ी को वापस चुनार के लिए रवाना किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह एक मालगाड़ी चुर्क से आगे बढ़ कर जैसे ही ब्रह्मा बाबा पुल के पास घाघर नदी पोल संख्या 159/21 के पास पहुंची।
एक पहाड़ के चट्टान का मलबा अचानक नीचे गिर गया। हालांकि ड्राइवर ने स्थिति संभालने का भरसक प्रयास किया लेकिन इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद इंजन के पहिये के नीचे मलबा आ गया जिससे इंजन सहित दो बोगी पटरी से उतर गई और मालगाड़ी वही खड़ी हो गयी। घटना की जानकारी होते ही रुट से गुजरने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को चुनार में रोका गया है जबकि जम्मूतवी एक्सप्रेस (अप) को गढ़वा से रूट डायवर्ट किया गया है।