Chandauli News: आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां, दो घायल, मुकदमा दर्ज.
Story By: गोविंद केशरी, चकिया तहसील।
चंदौली। इलिया थाना अंतर्गत डेहरी खुर्द गांव में आपसी विवाद में चले लाठी डंडे से एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस मामले में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताते चलें कि डेहरी खुर्द गांव के जगवेंद्र कुमार ने अपने दिए गए तहरीर में बताया है कि सुबह के वक्त वह अपने ट्रैक्टर से धान की मडाई कर रहा था ।
उसी वक्त पास के शिवदयाल तथा पिंटू पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज देने लगे। विरोध करने पर दोनों भाई लाठी डंडा निकाल लिए और जगवेंद्र कुमार तथा उसके भाई हरेंद्र कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। इलिया थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपीट हुई है। एक पक्ष की ओर से मिले तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।