Chandauli News: पंजाब से बिहार जा रही विदेशी शराब की खेप को पुलिस टीम ने पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख बताई जा रही है कीमत.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। क्राइम ब्रांच और चकिया कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर 620 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा। पुलिस टीम ने ट्रक से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। शराब की खेप पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस की माने तो बरामद शराब की कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए चकिया सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार प्रजापति तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी आशीष मिश्रा द्वारा गठित टीम ने नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग करने के दौरान चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज स्थित राजा साहब तालाब के पास पुलिस ने शराब से भरी कंटेनर ट्रक पकड़ा। इस दौरान कंटेनर ट्रक से एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम मोहन श्याम पुत्र छोटे लाल निवासी डेढ़भरनाकला छटा थाना बरसाना जनपद मथुरा का बताया गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि हम लोग फर्जी बीटी मुर्गी दाना बनाकर लेकर चलते हैं। रास्ते में कोई पेपर मांगता है तो मुर्गी दाना बताकर तथा फर्जी पेपर दिखाकर निकल जाता हूं।
वाराणसी सोनभद्र के रास्ते झारखंड होते हुए बिहार चला जाता हूं। बिहार में शराबबंदी के कारण पंजाब से सस्ती शराब खरीदकर बिहार प्रदेश में अधिक दामों पर हम लोग बेचते है। सीओ ने बताया कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये है। जिससे ज्यादा लाभ होता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुट गयी है। कार्यवाई करने वाली टीम में चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय, कस्बा चौकी इंचार्ज यज्ञ नारायण यादव, सर्विलांस टीम प्रभारी आशीष मिश्रा सहित टीम के अन्य लोग शामिल थे।