Sonbhadra News: 18 दिसंबर को सरकार की गलत नीतियों को लेकर विधानसभा घेराव की तैयारी में कांग्रेस.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज के एक होटल में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा सोमवार को एक प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने आगामी 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की घोषणा की जानकारी दी। बिजली दरों में बृद्धि, डीएपी की उप्लब्धता न होना, सड़कों की स्थिति बाद से बदतर, कानून व्यवस्था ध्वस्त होने, ठंड के समय स्कूली बच्चों को स्वेटर मोजा जूता न उपलब्ध होना, बेरोजगारी और गुजराती कंपनियों को ठेका देने के मुद्दे पर योगी सरकार को जनता के हित में घेरने का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया।
कांग्रेस जिला प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार बिजली विभाग का निजीकरण सिर्फ गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कर रही है। जबकि आगरा और ग्रेटर नोयडा में बिजली कंपनियों का निजीकरण बुरी तरह से फैल साबित हो चुका है। निजीकरण से सविंदा मज़दूरों के साथ साथ उपभोक्ता का भी जमकर शोषण होगा। सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है, झांसी के अस्पताल में कई बच्चे जलकर मर गए, प्राइमरी स्कूल के बच्चों को अभी तक स्वेटर और मोजे की सुविधाएं तक नहीं मिली।
जबकि ठंड ने लोगों को कपकपाना शुरू कर दिया है। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आम आदमी त्रस्त है। संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गया है। जब भी देश में कही चुनाव होता है तो संभल जैसी घटनाएं करा दी जाती है। प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने का काम कर रही है। आगामी 18 दिसम्बर को विधानसभा के घेराव की तैयारी को लेकर हुई बैठक में सरकार की गलत नीतियों को लेकर घेराव की पूरी तैयारी कर ली गई है।