Chandauli News: गोवंश से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने ली किसान की जान.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना के सोनहुला गांव के पास शुक्रवार तड़के गोवंश से भरे तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से 60 वर्षीय किसान मदन सिंह की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को कब्जे में ले लिया। जबकि चालक व तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात चालक व तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, हादसे की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।

जानकारी के अनुसार सूरतापुर गांव निवासी मदन सिंह साइकिल से प्रतिदिन बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा में स्नान करने जाते हैं। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की सुबह भी स्नान करने के लिए निकले। सोनहुला गांव के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा चौबेपुर की तरफ से आ रही तेज स्पीड में अनियंत्रित गोवंश से भरी पिकअप ने सामने से धक्का मार दिया।

इससे मदन सिंह सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। सुबह टहल रहे लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मदन सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद भाग रही अनियंत्रित पिकअप विद्युत खंभा व बिसुपुर के रहने वाले गौरी शंकर तिवारी के टाइल्स की दुकान से टकरा गई, जिससे पिकअप फंस गई।

इससे खंभा व टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गया। अंधेरे का लाभ उठाकर चालक व पशु तस्कर फरार हो गए। बलुआ इंस्पेक्टर व पीआरवी के जवानों ने सोनहुला से कुछ दूरी पर पिकअप को पकड़ लिया और 6 गोवंश को मुक्त कराते हुए गाड़ी को कब्जे में ले लिया।

इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही पशु तस्कर हिरासत में होंगे। वहीं दूसरी तरफ मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। इनकी पत्नी मीना की मौत 2010 में हो गई थी। चार भाइयों में मदन सबसे बड़े थे। मृतक के दोनों पुत्र प्रशांत, पुत्री बबली, डबली, भाई अशोक, मनोज, अजय और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।