Sonbhadra News: ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के चौना संपर्क मार्ग पर कस्तूरबा विद्यालय के समीप सोमवार की रात करीब आठ बजे बीच सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा गई जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

प्रीतम (23) पुत्र रामप्यारे शर्मा निवासी सुकरौन टोला बभनी की सोमवार की रात मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया। प्रीतम बभनी बाजार से अपने घर जा रहा था। कस्तूरबा विद्यालय के समीप बीच सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली थी और सामने से कोई गाड़ी आ रही थी। बिजली की लाइट चमकने से वह सीधे ट्राली से टकरा गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

तत्काल उसे बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिछले वर्ष अभी मृतक की शादी हुई थी।अभी शादी के एक वर्ष ही हुए कि मांग का सिंदूर उजड़ गया। बेटे की मौत से आहत मां और पति की मौत के वियोग में पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक शिववचन यादव ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।