Sonbhadra News: हाईवा ट्रक और कार में हुई टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया ज़ब हाईवा ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर के बाद हाईवा ट्रक में कार फ़स गईं। जिससे कार स्वरों में ख़ौफ़ की स्थित बन गईं। हालांकि हादसे में कार सवार बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक साइड से निकलने के चक्कर में हाईवा से जा भीड़ी।

बीच बाज़ार में हुए घटना के बाद स्थानीय लोगों सहित यात्रियों की भीड़ इक्क्ठा हो गईं। वही घटना बड़ी तब हो जाती ज़ब हाईवा ट्रक चालक घटना के समय सूझबुझ से काम नहीं लेता। कार सवार ने बताया कि वो रॉबर्ट्सगंज की तरफ से आ रहे थे और झारखण्ड की तरफ जा रहे थे।

कार सवार घटना से असहज ज़रूर महसूस किये लेकिन किसी को हल्की चोट नहीं लगने की वजह से राहत की सांस ली। लेकिन कार का चक्का और बॉडी क्षतिग्रस्त ज़रूर हो गईं।