Chandauli News: सुपरवाइजर ने यात्री का गिरा हुआ पैसा लौटाया, रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट फॉर्म भरने के दौरान गिरा था सात हजार.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट लेने के दौरान एक बुजुर्ग रेल यात्री का 7000 रुपये गिर गया। कार्यालय में तैनात सुपरवाइजर सुनील कुमार सिंह ने उसकी रकम वापस कर दी। पश्चिम बंगाल निवासी साधन मजूमदार, जो प्रयागराज से हावड़ा जाने के लिए टिकट लेकर आए थे, ट्रेन छूटने के बाद दूसरी ट्रेन के लिए फार्म भरने आए थे। इस दौरान उनके 7000 रुपये गिर गए, जिसे अन्य यात्रियों ने देख लिया।

सीआरएस सुनील ने बताया कि जब भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्हें हावड़ा का दूसरा टिकट भी लेने का सुझाव दिया गया था, उसी दौरान उनका पैसा गिर गया। तभी यात्रियों ने सूचना दी कि एक बुजुर्ग का पैसा गिर गया है। सुनील कुमार सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों की मदद से रिजर्वेशन फार्म का पता लगाया और माइक द्वारा सूचना प्रसारित कर साधन मजूमदार को काउंटर पर बुलाकर रुपये वापस कर दिए।