Chandauli News: वाराणसी से बलुआ घाट स्नान करने आए युवक की गंगा में डूबने से हुई मौत.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ घाट पर बर्थरा निवासी 38 वर्षीय पवन गुप्ता स्नान करने गया था। गंगा में स्नान के दौरान डूबने से पवन की मौत हो गई। बलुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को मामले की पुलिस ने सूचना दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थराकला गांव निवासी पवन गुप्ता बलुआ स्थित गंगा तट पर स्नान करने आया था। वह अपनी स्विफ्ट जार कार पुल के बगल में खड़ी करके पुल के बगल से उतरकर डोमाने गंगा तट पर पहुंचकर अपने कपड़े उतारकर स्नान करने लगा। अचानक उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया।

घाट पर मछली मारने वाले मल्लाहों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना देने के बाद गंगा में कूदकर युवक को बाहर निकाला। किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बलुआ थाने पहुंचे मृतक के परिजन पिता दशरथ, पत्नी पूजा, पुत्र शिवम, पुत्री प्राची का रोकर बुरा हाल रहा। इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।