Chandauli News: शराब दुकान के लाइसेंसी और सेल्समैन को महिलाओं ने बनाया बंधक, नई जगह पर भी दुकान का विरोध जारी.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल, हनुमानपुर में देशी शराब ठेके का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा विगत 17 दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद लाइसेंसी ने ठेके की जगह बदली, लेकिन जिस नई जगह पर खोल रहा है, वहां घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण बुधवार को भी प्रदर्शनकारियों ने हंगामा कर दिया और लाइसेंसी और सेल्समैन को दुकान के अंदर घंटों तक बंधक बना लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रातः जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला कि हनुमानपुर वार्ड नंबर 2 में फिर से देसी ठेके की शराब दुकान लाइसेंसी दुकानदार द्वारा खोली जा रही है, तो स्थानीय लोग उग्र हो गए और ठेके की जगह पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। अंदर बैठे लाइसेंसी, सेल्समैन सहित कई समर्थकों को बाहर से गेट पर ताला जड़कर बंधक बना लिया। घंटा हो हल्ला के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। उनका कहना है कि पिछले बार जहां ठेका खोला जा रहा था, वहां से नए ठेके भी मात्र 200 मीटर के अंदर ही हैं और यहां घनी आबादी है। जिससे आए दिन मारपीट होती रहेगी और हम लोग परेशान रहेंगे। इस क्षेत्र में ठेका नहीं खुलना चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने ठेके का गेट तोड़ दिया और दीवार को भी नुकसान पहुंचाया। क्षेत्र में ठेके की दुकान खोलने को लेकर बार-बार हो रहे विरोध प्रदर्शन से राजस्व का नुकसान हो रहा है, लेकिन जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। पुलिस की निष्क्रियता और राजनीतिक दबाव की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण आए दिन प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं।