Sonbhadra News:घर के पीछे बिजली के पोल में फांसी लगाकर एक शख्स ने की आत्महत्या.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नेवारी टोला भरगोन केरवा में उस समय एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जब पन्नालाल हरिजन (50) का शव उनके घर के पीछे बिजली के खंभे पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी सुबह लोगों तब हुई जब उन्होंने शव लटकता देखा, शव को देखने के बाद तुरंत जुगैल थाना पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रणय प्रशून श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। वही घटना के बाद मृतक के परिवार में मात्म पसरा हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि निर्भय कश्यप भी मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई में शामिल रहे। मृतक पन्नालाल के पिता का नाम हीरालाल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।