Sonbhadra News: शराब की लत ने परिवार में मचाया कोहराम, झगड़ा छुड़ाने गई भाभी पर डंडे से देवर ने किया प्रहार, हुई मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र में एक देवर द्वारा भाभी की डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब निगाई गांव के सुनील पासवान शराब पीने के लिए घर से महुआ बेचने के लिए जा रहा था।

उसकी पत्नी नीतू देवी ने घर पर रखा हुआ महुआ बेचकर शराब पीने के लिए मना कर रही थी। कुछ देर के बाद दोनों में हो रहे विवाद से सुनील आग बबूला हो गया और अपनी पत्नी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया।डंडे की चौट से पत्नी की चीख-पुकार सुनकर सुनील की भाभी मालवंती देवी को रहा नहीं गया और वो मौके पर पहुंच कर झगड़ा रोकने की कोशिश करने लगी।

इसी दौरान गुस्साए सुनील ने भाभी मालवंती पर भी डंडे से प्रहार कर दिया। जिस वजह से सिर में गंभीर चोट लगने से मालवंती गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसे आनन-फ़ानन में अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया। जहां पर तैनात डॉक्टरों ने मालवंती को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

वही ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने घटना की बाबत बताया कि गुरुवार को कोन थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम निगाई के सुनील पुत्र रामनरेश का उनकी पत्नी से महुआ को बेचने पर विवाद और झगड़ा हुआ। झगड़े में बीच-बचाव करने आई भाभी मालवंती पर आरोपी सुनील द्वारा चलाई गई लाठी से वह चोटिल हो गई। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धि भेज दिया गया है।