उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकमहाराष्ट्रराज्यवायरल न्यूज़वाराणसी

Chandauli News: पांच वर्ष पूर्व हुए अपहरण कांड का खुलासा, युवती को महाराष्ट्र से पुलिस ने सकुशल किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।  

चंदौली। बलुआ पुलिस ने पांच वर्ष पूर्व दर्ज एक अपहरण के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अपहृता को महाराष्ट्र के पुणे जिले से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में वर्ष 2020 में दर्ज मुकदमा संख्या 97/2020 धारा 363 आईपीसी के अंतर्गत एक युवक के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज था। काफी समय तक सुराग न मिलने पर मामले की विवेचना को प्राथमिकता देते हुए सीओ सकलडीहा को सौंपा गया। इसके बाद पुलिस टीम गठित की गई और सुराग के आधार पर महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र में दबिश दी गई। टीम को सफलता मिली और अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही आरोपी आकाश राय उर्फ आकाश राजभर पुत्र नगीना राय निवासी ग्राम भलेहटा, थाना बलुआ, जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना बलुआ
थाना बलुआ

पुलिस ने न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल भेज दिया। इस संबंध में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना बलुआ में दो अलग-अलग मामलों में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पहला मामला वर्ष 2020 है, जिसमें आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरा मामला जिसमें आरोपी न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट के बावजूद उपस्थित नहीं हो रहा था। जिस समय लड़की का अपहरण किया गया था, लड़की नाबालिग थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी मोहरगंज, उप निरीक्षक जमीलुद्दीन खान, महिला कांस्टेबल सुधा यादव शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!