Chandauli News: बाणगंगा नदी पर निर्माणाधीन पूल में अनियमितता से रुका काम, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर दी चेतावनी.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। चहनिया ब्लॉक क्षेत्र के गुरेरा से लेकर नादी तक, नादी से लेकर बूढ़ेपुर-धानापुर तक टू लेन सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसके पुलिया निर्माण कार्य भी कराया जाना है लेकिन पुराने पुलिया का मरम्मत कराने की अनियमितता को लेकर रामगढ़ में सड़क पर ग्रामवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन करके हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक सक्षम अधिकारी नहीं आ जाते, काम नहीं कराया जाएगा। रामगढ़ में बाबा कीनाराम धाम तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क को तो चौड़ीकरण कराया जा रहा है किंतु रास्ते में पड़ने वाले पुलिया का चौड़ीकरण नहीं कराया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने कार्य को रोकवा दिया। प्रदर्शन कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य तो ठीक है किंतु बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जितने भी पुल बने हैं, उनको भी ठीक से नहीं बनाया जा रहा। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

बताया कि रामगढ़ बाणगंगा के तट पर अंग्रेजों के जमाने का पुल बना हुआ था जो जर्जर हो चुका है। सड़क चौड़ीकरण के कारण इसे तोड़कर चौड़ा पुल बनाया जाना है लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस पुरानी पुल के बेस पर ही सकरा पुल बनवा रहे हैं। जिसको लेकर रामगढ़ गांव के लोगों तथा क्षेत्रीय जनता को इसका पता चला तो लोगों ने इसका विरोध किया और पुल निर्माण का काम रुकवा दिया। निर्माण काम रुक जाने पर मजदूरों की सूचना पर पीडब्ल्यूडी के जेई ने मौका मुआयना किया तथा धरना दे रहे किसानों से काम को चलने के लिए कहा, जिस पर ग्रामीण उग्र हो गए तथा जिले के सक्षम अधिकारियों के मौके पर आने पर अड़े रहे। धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से शैलेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, श्यामलाल सिंह, रामअवतार पाण्डेय, सुभाष सिंह फौजी, गोपाल पाण्डेय, नागेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव, सुभाष यादव, मैनू सिंह, रामकृपाल सिंह, शिवदत्त पांडे, सतीश प्रजापति, रामसेवक यादव, मुकेश साहनी, गुद्दर सिंह, जय श्री राजभर, बबलू अंसारी, पहलू यादव, अर्जुन सिंह, मिठाई यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।