Sonbhadra News: प्रेमी ने पहले प्रेमिका की भरी मांग, फिर एक ही फंदे से लटकर प्रेमी युगल ने दे दी जान.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र के पाटी गांव के पहाड़ टोला में आज एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दी। जंगल में चरवाहों ने शव को लटकता देख पुलिस को सूचना दी। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद दोनों पक्ष से परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा की कार्यवाही कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के पाटी गांव के पहाड़ टोला से सटे जंगल में जानवरों की को चराने के लिए गए चरवाहों ने पेड़ से लटकता युवक और युवती का शव देख हड़कंप मच गया। इसके बाद यह जानकारी पाटी गांव तक पहुंची जहां से लड़की और लड़के दोनों पक्ष के परिजन मौके पर पहुंच गए इस घटना को देखने के बाद दोनों पक्षों में चीख पुकार मच गई। वहीं मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान राजकुमार पुत्र सियाराम ग्राम पाटी पहाड़ टोला के रूप में हुई जबकि लड़की की पहचान सुभागी कुमारी पुत्री अमृतलाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पाटी पहाड़ टोला के रूप में हुई पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा की कार्यवाही कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धि भेज दिया।

वही घटना की बाबत एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि ग्राम सभा पाती के पहाड़ टोला के जंगल में गांव के ही रहने वाले राजकुमार (22) पुत्र सियाराम खरवार और मनीषा खरवार (22) पुत्री अमृतलाल खरवार ने सेमर की पेड़ से एक ही टहनी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना पिपरी की पुलिस व उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पता चला कि पूर्व में भी ग्राम सभा में दोनों प्रेमी युगल को लेकर एक माह पूर्व पंचायत हुई थी। जिसमें दोनों प्रेमी युगल ने यह स्वीकार किया था कि हम अलग-अलग रहेंगे। दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है, मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था समस्या नहीं है।