Sonbhadra News: युवक ने लगाई पुल से छलांग, नज़ारा देख सहमे लोग.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र मे मारकुंडी ग्राम पंचायत के मीनाबजार स्थित उफनाई घाघर नदी के पुल से गुरूवार की दोपहर एक 28 बर्षिय युवक ने अचानक छलांग लगा दी। यह नजारा देख लोग सहम गए। हलाकान लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गुरमा चौकी पुलिस को दी और तत्काल मारकुंडी बयराज बांध के कुछ फाटक बंद कराकर लोगों द्वारा नदी में जगह-जगह खोजबीन की जाने लगी। लगभग दो घंटे बाद युवक का शव कोनियवां टोले स्थित घाघर नदी में बहता देख स्थानीय तैराकों द्वारा नदी से शव को बाहर निकालकर कर पुलिस को सूचना दी।

वही सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी गुरमा धर्म नारायण भार्गव ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले लिया। युवक की शिनाख्त लालू प्रसाद (28) पुत्र जेठू यादव निवासी ग्राम हरकपुर थाना मऊ जनपद प्रयागराज के रूप में हुई। मृतक लालू मारकुंडी गांव के रहने वाले एक रिश्तेदार के यहा आया था। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन प्रयागराज से रवाना हो चुके। उनके आने के बाद ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी, शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।