Sonbhadra News: तेज रफ्तार कार का कहर साइकिल सवार मजदूर को राैंदा, मौके पर मौत, एक अन्य घायल।

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग के कुसुम पेट्रोल पंप समीप अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। जिससे मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां ईलाज जारी हैं। नाराज परिजनों ने चालक पर उचित कार्यवाई को लेकर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग बैठ गए।

घंटो देर बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बूझाकर जाम को हटवा दिया।जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के डब्लूआई कालोनी निवासी उपेंद्र ठाकुर मजदूरी कर अपने घर को जा रहा था कि कुसुम पेट्रोल पंप समीप पहुंचते ही शुक्रवार की रात्रि 8:30 बजे करीब रेनुकूट की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। जिससे उपेंद्र ठाकुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी रही। काफी प्रयास के बाद परिजनों को समझा-बूझाकर जाम को खाली कराते हुए आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया। इस दौरान भाग रही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। अनपरा थानाध्यक्ष शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार और ड्राइवर को पकड़ लिया है। आक्रोशित भीड़ को मौके से हटा दिया गया है।