Sonbhadra News: आखिर क्यों जिले का समाज कल्याण विभाग बना हुआ है सुर्खियों में, कांग्रेस क्यों कर रही लगातार प्रदर्शन, पढ़े पूरी खबर.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
जिले में हुए सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़े को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल उठाया है। सामुहिक विवाह के लिए पात्र जोड़ों के सत्यापन के नाम पर हो रहे धांधली और जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में आदिवासी और दलित बच्चों को मिलने वाली भोजन में गड़बड़ी और समाज कल्याण विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया गया और समाज कल्याण अधिकारी का पुतला चुर्क तिराहे पर फूक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही अधिकारी की बर्खास्तगी की मांग की। इस दौरान जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़े में अभी तक कार्यवाही के नाम पर समाज कल्याण अधिकारी मौन है। इसी तरह जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में भी बच्चों ने भोजन में गड़बड़ियों की शिकायत की लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

उषा चौबे ने कहा समाज कल्याण मंत्री के जिले में उनके विभाग में नहीं दिख रहा जीरो टॉलरेंस, और जिले में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आखिरकार दोषियों पर कार्यवाही कब करेंगे मंत्री जी। स्व कांता पांडेय को समाज कल्याण विभाग द्वारा लगभग 18 महीने पहले मृत घोषित कर उनका पेंशन और राशन बन्द कर दिया। लगातार उन्हें चक्कर लगाने के बाद भी समाज कल्याण विभाग निद्रा में था, आखिरकार उनकी मौत हो गई। लेकिन दोषियों पर अभी तक कार्यवाही नहीं की गई। सामूहिक विवाह में टेंट और भोजन सप्लाई करने भी उच्च स्तरीय जांच कराया जाएगा तो निश्चित ही गड़बड़ियां सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण अधिकारी को बर्खास्तगी नहीं की गई तो महिला कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शान्ति विश्कर्मा ने कहा कि समाज कल्याण मंत्री अभी तक मौन क्यों है अभी तक दोषियों पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई, जिले में समाज कल्याण में लागतार फर्जीवाड़े हो रहे है और मंत्री जी मौन है उनको जबाब देना चाहिए। मौके पर मुन्नी, आरती देवी, सुशीला देवी, विमला देवी, रेखा, वबिता देवी, संतरा देवी, संतोष यादव, बसावन गुप्ता, राहुल सिंह, सोनू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।