Chandauli News: बीच सड़क खड़ी ट्रक में घुसी बाइक, एक बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर.
Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। थाना क्षेत्र के मवैया गांव के पास बुधवार की देर रात चकिया मुग़लसराय मार्ग पर खड़ी ट्रक में बाइक जा घुसी। घटना में झारखंड के रांची शहर निवासी एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जो पुलिस ने घायल युवक को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, बबुरी थाना क्षेत्र के मवैया गांव के पास चकिया मुग़लसराय मार्ग पर चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर से अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसनगर जा रहे बाइक सवार दो युवक खड़ी ट्रक से जा भिड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि झारखंड के रांची निवासी राहुल (23 वर्ष) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक पर बैठा दूसरा युवक सुभाष (23) बुरी तरह घायल होकर सड़क पर पड़ा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा।
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। हालांकि, एम्बुलेंस के पहुंचने में देरी होने लगी । जिससे घायल युवक सुभाष की हालत और बिगड़ती जा रही थी। मौके पर पहुंचे बबुरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल निर्णय लिया। एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना उन्होंने अपने सरकारी वाहन में घायल युवक को बिठाया और तेजी से चकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार शुरू किया और समय रहते उपचार मिलने से घायल युवक की जान बचा ली गई।
अगर बबुरी थानाध्यक्ष ने तत्परता न दिखाई होती और एम्बुलेंस का इंतजार किया होता, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। वहीं बबुरी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, बबुरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय की इस मानवीय संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों के बीच सराहना हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने न केवल अपने कर्तव्य का पालन किया, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक का उदाहरण भी पेश किया। ऐसी घटनाएं समाज में पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास को मजबूत करती हैं।