Chandauli News: मां भवानी महाविद्यालय के समीप की जमीन की रजिस्ट्री को सदर एसडीएम ने किया रद्द, जाती छिपाकर कराई गई थी रजिस्ट्री.
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सदर तहसील क्षेत्र के सोगाई गांव में स्थित मां भवानी महाविद्यालय के समीप की जमीन रजिस्ट्री को सदर एसडीएम के आदेश पर निरस्त कर दिया गया। वही भूमि को राज्य सरकार के अधीन कर दिया गया। आपको बता दें कि इस जमीन को महाविद्यालय के अध्यक्ष रामवतार यादव ने अनुसूचित जाति के लोगों से ली थी।
लेकिन इसे किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं कराई थी। गांव के राघवेंद्र तिवारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी कि रामवतार यादव ने अनुसूचित जाति के लोगों से जमीन की रजिस्ट्री कराई। मामला एसडीएम सदर के पास पहुंचा तो मामले की जांच कराई गई। जांच में यह बात सामने आई कि विक्रेताओं की जाति छिपाकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई।
इसको लेकर तहसीलदार सदर ने 12 नवंबर 2014 को आदेश दिया था। हालांकि एसडीएम सदर कोर्ट ने जांच के बाद तहसीलदार सदर के आदेश को निरस्त करते हुए जमीन की रजिस्ट्री को रद्द कर दिया और उस भूमि को राज्य सरकार के नाम से दर्ज करने का आदेश दिया है। रामवतार यादव ने बताया कि इस आदेश के खिलाफ कमिश्नर से स्टे लिया जाएगा।
सदर एसडीएम हर्षिका सिंह ने बताया कि विक्रेताओं की जाति छिपाकर कर भूमि की रजिस्ट्री कराई गई थी। मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच की गई तो मामला सही पाया गया। इस कारण रजिस्ट्री निरस्त कर भूमि को राज्य सरकार के अधीन कर दिया गया है।