Sonbhadra News: कार डेन्ट गैरेज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, बनने के लिए आई 8 से अधिक वाहन जलकर खाख।
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा इलाके में स्थित कार डेन्ट गैरेज में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। बनने के लिए आई 8 से अधिक वाहन जलकर खाख हो गई और लाखों के ऑटो पार्ट्स भी आग की जद में आने से राख हो गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। घटना बीती रात 1 बजे के लगभग की बताई जा रही है। जिस समय आग लगने की घटना हुई उस समय दुकान में कर्मचारी भी मौजूद थे। उन्होंने लोगों ने घटना के बारे में दुकान मालिक समेत पुलिस को सूचना दी।
वही 200 मीटर की दूरी पर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन होने के बावजूद सूचना के 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। मौके पर मौजूद मिस्त्री ने बताया कि रात में खाना खाकर हमलोग सो गए आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही।
लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे है। कुल मिलाकर देखा जाए तो एक चिंगारी ने लाखों का नुकसान कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दुकान का कोई बीमा नहीं था। दुकान मालिक ने घटना की लिखित सूचना कोतवाली में देकर उचित विधिक कार्रवाई की मांग की है।