Sonbhadra News: सेफ्टी टैंक में गिरने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत, सेफ्टी टैंक का अचानक ढक्कन टूटने से हुआ हादसा।
Story By: उमेश कुमार सिंह, विंढमगंज।
सोनभद्र।
विंढ़मगंज कोतवाली क्षेत्र के केवाल गांव में मंगलवार को हुए हादसे में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक़्त हुआ जब खेलते समय दोनों बच्चे अचानक सेफ्टी टैंक में गिर गए। मिली जानकारी के अनुसार अंकित (5) पुत्र भगवान दास और शौर्य (5) पुत्र राधेश्याम निवासी केवाल गांव घर के पास बने सेफ्टी टैंक पर खेल रहे थे।
इसी दौरान सेफ्टी टैंक का ढक्कन अचानक टूट गया, जिससे दोनों बच्चे सेफ्टी टैंक में गिर गए। टैंक में गिरने के बाद बच्चों की तेज़ गति से चीख-पुकार सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग टैंक पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया।
दोनों बच्चों को तत्काल निजी साधन से सीएचसी दुद्धी ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक मनोज एक्का ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया।
वही परिजनों ने बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और दोनों के शव को अपने साथ गांव ले गए। मौत की घटना के बाद चिकित्सक ने मोमो बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना की जानकारी नहीं थी।